ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को हुए 14 साल टीना अम्बानी ने कहा ‘क्रेज़ी इन लव’
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को हुए 14 साल टीना अम्बानी ने कहा 'क्रेज़ी इन लव'

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को हुए 14 साल टीना अम्बानी ने कहा ‘क्रेज़ी इन लव’अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को आज 14 साल पूरे हो गये।अभिषेक और ऐश्वर्या की मैरिज एनिवर्सरी पर अनिल अम्बानी की पत्नी और बच्चन परिवार की ख़ास दोस्त टीना अम्बानी ने बधाई दी। साथ ही अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी के बीच प्यार को याद किया।टीना ने इंस्टाग्राम पर अभिषेक और ऐश्वर्या की एक तस्वीर शेयर करके लिखा यक़ीन नहीं होता कि तुम्हारी ख़ूबसूरत शादी को 14 साल गुज़र चुके हैं। अभी भी दोनों एक-दूसरे के प्यार में दीवाने हो।
अभिषेक और ऐश्वर्या की सगाई 14 जनवरी 2007 को हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि इससे ठीक 2 दिन पहले 12 जनवरी को अभिषेक और ऐश्वर्या की फ़िल्म गुरु रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म में अभिषेक ने गुरुकांत देसाई का किरदार निभाया था, जो भारत के लीजेंड्री बिज़नेसमैन धीरूभाई अम्बानी पर आधारित था।सलमान ख़ान से बहुचर्चित ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या विवेक ओबेरॉय के साथ रिलेशनशिप में थीं, मगर 2005 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।