Kanpur Nagar
थाना गोविंद नगर के गुजैनी सब्जी मंडी में 8 बजे के बाद भी खुली दुकानें
थाना गोविंद नगर के गुजैनी सब्जी मंडी में 8 बजे के बाद भी खुली दुकानें

कानपुर:थाना गोविंद नगर के गुजैनी सब्जी मंडी में 8 बजे के बाद भी खुली दुकानें,इन दुकानदारों को पुलिस का डर नहीं लगता है,खुलेआम देर तक बेचीं जाती हैं ज्वैलर्स और कपड़े, इसी प्रकार दुकानदार भी देर तक बेचते रहते हैं सब्जियां व समान कैसे हो पायेगा लॉक डाउन का पालन जिला प्रशासन को देना होगा गुजैनी सब्जी मंडी पर विशेस ध्यान नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब गुजैनी सब्जी मंडी में होंगे सैकड़ों लोग कोरोना पॉजीटिव,यहाँ किसी तरह की कोरोना गाइडलाइन्स का नहीं किया जा रहा पालन,वहीं खुले आम दुकानदार उड़ाते हैं नियमों की धज्जियाँ,