Breaking News

खनियाधाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिरकिट में सास बहू को लेकर के हुआ विवाद

खनियाधाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिरकिट में सास बहू को लेकर के हुआ विवाद

शिवपुरी: खनियाधाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिरकिट में सास बहू को लेकर के हुआ विवाद,एक मां अपने मासूम बच्चों को लेकर के कुएं में जा गिरी,मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण जनों ने बताया है कि मीरा लोधी कुछ दिनों पहले खनियाधाना थाने पर पहुंची थी और महिला ने अपनी गाथा थाना को सुनाई ,अपनी समस्या थाना प्रभारी को सुनाई ,थाना प्रभारी ने समस्या का समाधान ना करते हुए लापरवाही बरती ऐसा ग्रामीण जनों का कहना है परिवार में इतना विवाद हो गया कि एक महिला अपने पुत्र पुत्री सहित कुएं में जा गिरी, मृतक पुत्री कंचन लोधी उम्र 7 साल पुत्र रामबरन लोधी उम्र 5 साल माता मीरा लोधी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया ,उनको हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है पति कल्याण लोधी पत्नी मेरा लोधी एवं पुत्र पुत्री को हॉस्पिटल डायल हंड्रेड की सहायता से ले जाया गया, ग्रामीण जनों ने जब इसकी सूचना डायल हंड्रेड को दी तो डायल हंड्रेड मौके पर पहुंचकर मृतक बच्ची को कुए से निकलवा कर खनियाधाना हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया…..

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close