उन्नाव पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के निर्देशन में चला सघन चेकिंग अभियान
उन्नाव पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के निर्देशन में चला सघन चेकिंग अभियान

उन्नाव:पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के निर्देशन में चला सघन चेकिंग अभियान,आनंद कुलकर्णी व हसनगंज क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में कोतवाली हसनगंज पुलिस ने कस्बा हसनगंज में आने जाने वाले लोगों की तलाशी ली व करोना जैसी महामारी ने एक बार फिर से अपना विकराल रूप धारण कर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं इस महामारी से बचने के लिए हसनगंज पुलिस ने आने जाने वाले लोगों पर नजर रख बिना मास्क लगाए देख मास्क लगाने की कड़ी हिदायत देते हुए कहा आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर के बाहर निकले घर पर रहें सुरक्षित रहें सुरक्षा ही आपका बचाओ है इसके पश्चात टैक्सी स्टैंड स्कूलों व बैंकों पर जाकर महिलाओं व पुरुषों को बिना मास्क के देख लोगों को कड़ी हिदायत देते हुए उनका चालान भी किया गया और कहां मास्क लगाकर ही घर से निकले वही मौके पर हसनगंज पुलिस ने अलाउंस करते हुए, इस महामारी से बचने के लिए लोगों से अपील की और कहा आप सभी लोगों से मेरा निवेदन है 1 मीटर की दूरी अवश्य बनाकर रखें ,,2 गज दूरी मास्क लगाना है बहुत जरूरी
सरकार के द्वारा बताए हुए गाइडलाइंस के नियमों का पालन करें व कोविड-19 का टीकाकरण अवश्य करें आप अपने आप को सुरक्षित रखें यदि आप सुरक्षित तो हम लोग भी सुरक्षित,,,, सुरक्षा ही एकमात्र उपाय यदि इसी तरीके से हम सभी लोग नियमों का पालन करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन इस करोना जैसी विकराल महामारी को अपने इस देश से जड़ से निकाल फेंकेंगे