shivpuri
आज फिर संपूर्ण लोग डाउनलोड चारों तरफ देखने को मिला
आज फिर संपूर्ण लोग डाउनलोड चारों तरफ देखने को मिला

शिवपुरी:आज फिर संपूर्ण लोग डाउनलोड चारों तरफ देखने को मिला,चारों तरफ दिखी पुलिस की सख्ती ,सड़के रही वीरान, पूरा बाजार रहा बंद, हर चौराहे पर पुलिस का चलता रहा चेकिंग अभियान वही फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर फिजिकल रोड पर खुद अपने स्टाफ के साथ सड़क पर खड़े होकर रास्ता चलते लोगों को समझाते हुए दिखे,घर से ना निकले मास्क का उपयोग जरूर करें और सैनिटाइजर का उपयोग करें, बहुत ही ज्यादा इमरजेंसी होने पर घर से केवल एक व्यक्ति ही निकले जिन लोगों के पास मास्क नहीं था उन लोगों को मास्क अपने हाथों से लगाया और लोगों को समझाया घर पर रहें सुरक्षित रहें…..