entertainment

जया प्रदा को याद आ गयीं श्रीदेवी कहा काश हम एक दूसरे से बात कर पाते

जया प्रदा को याद आ गयीं श्रीदेवी कहा काश हम एक दूसरे से बात कर पाते'

जया प्रदा को याद आ गयीं श्रीदेवी कहा काश हम एक दूसरे से बात कर पाते ।जया प्रदा इस हफ्ते सिगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में नज़र आने वाली हैं। एक्ट्रेस यहां कंटेस्टेंट्स के साथ ढेर सारी मस्ती करती नज़र आएंगी जय प्रदा ने अपने और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के बीच तल्खी भरे रिश्ते को भी साझा किया। जया ने बताया कि भले उन्होंने और श्रीदेवी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया हो, लेकिन दोनों के बीच ऑफ स्क्रीन बिल्कुल बातचीत नहीं होती थी।

बल्कि दोनों के बीच एक कॉम्प्टीनशन रहता था।जया कहती हैं,मैं ये कह सकती हूं कि मैं सबसे खुशकिस्मत शख्स हूं क्योंकि मेरे और श्रीदेवी के बीच कभी पर्सनल मनमुटाव नहीं रहा। हां लेकिन हमारे बीच कभी कोई कैमिस्ट्री भी नहीं बन पाई। हमने भले ही ऑनस्क्रीन बहनों का किरदार निभाया हो, लेकिन ऑफस्क्रीन हम आखों में आखें डालकर बात तक नहीं करते थे। हम दोनों के बीच हमेशा कॉम्प्टीनशन रहता है फिर चाहें वो ड्रेस को लेकर हो या डांस को लेकर। जब भी हम सेट पर मिलते थे डायरेक्टर हमें एक दूसरे से मिलवाते थे, हम सामने से मिलते थे और अलग-अलग हो जाते थे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close