आज फिर से नायब तहसीलदार सुश्री ज्योति लक्षकार ने की दुकानें सील
आज फिर से नायब तहसीलदार सुश्री ज्योति लक्षकार ने की दुकानें सील
भौंती: आज फिर से नायब तहसीलदार सुश्री ज्योति लक्षकार ने की दुकानें सील,फिर से भौंती में दुकानों पर गिरी गाज ,नायब तहसीलदार भौंती सुश्री ज्योति लक्षकार ने की 6 से अधिक दुकानों को सील। जो लोग बार बार दुकानों से चुके चुके समान दे रहे थे आज उनको दबोच लिया गया है। और साथ ही साथ दुकानों को भी सील किया गया और कुछ दुकान बालों के चालान काटे ओर साथ ही जो लोग बिना मास्क के सड़क पर घूम रहे थे , उनके भी 500रुपए से चालान काटे
जिसके बाद नायब तहसीलदार सुश्री ज्योति लक्षकार ने कहा की संदेश देने के बाद भी तुम लोग नहीं मान रहे हो तब जाके मुझे ए कदम उठाना पड़ा ,अगर आप लोग ऐसा नहीं करते तो मैं दुकानों को बिल्कुल सील नहीं करती लेकिन आप लोगों ने मुझे मजबूर किया है इसलिए मैंने आज इतनी सारी दुकानें सील की है अगर आप लोग आज की स्थिति देखकर नहीं मानते हैं तो दुकानें सील करेगे साथ ही f.i.r. काटेंगे आज तो सिर्फ आपकी दुकान सील की है एफ आई आर नहीं काटी आप लोगों पर आगे से आप लोग नहीं मानोगे तो आप पर कार्रवाई की जाएगी