Kanpur Dehat (Ramabai Nagar)
त्रिस्तरीय चुनाव में दहशत फैलाने के मनसा रखने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
त्रिस्तरीय चुनाव में दहशत फैलाने के मनसा रखने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर देहात: त्रिस्तरीय चुनाव में दहशत फैलाने के मंशा रखने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस ने सात अदद देसी तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया, पुलिस ने शातिर अपराधी राकेश नट उर्फ टाटा को गिरफ्तार किया,त्रिस्तरीय चुनाव में असलाहो की सफ्लाई कर माहौल को खराब करना चाहता था शातिर अपराधी.आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस जैसी गंभीर मामलों में चल रहा था वांछित कानपुर देहात और कानपुर नगर के कई थानों में गम्भीर धराओं में मामले दर्ज
मुखविर की सूचना पर कानपुर देहात पुलिस ने रुरा थाना क्षेत्र से राकेश नट उर्फ टाटा की करी गिरफ्तारी…..