Rajsthan

मंदिर खोलने के लिए महिलाओं ने उठाया कदम मंदिर खोलने के लिए एडीएम के पैरों में गिरी महिलाएं

मंदिर खोलने के लिए महिलाओं ने उठाया कदम मंदिर खोलने के लिए एडीएम के पैरों में गिरी महिलाएं

मंदिर खोलने के लिए महिलाओं ने उठाया कदम मंदिर खोलने के लिए एडीएम के पैरों में गिरी महिलाएं

शिवरात्रि के दिन अलवर जिले में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। यहां धोबी गट्टा इलाके में बड़ी संख्या में एकत्रित महिलाएं ADM के पैरों पर गिर गईं और बोलीं- मैडम! हमारी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। ये हमारी श्रद्धा का सवाल है। कृपया, हमारे मंदिर के गेट खुलवा दीजिए। महिलाओं ने बताया कि हमारे इलाके में 100 साल पुराना मंदिर है।  लेकिन, ये मंदिर खोला नहीं जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, दो साल पहले आर्मी ने मंदिर के आसपास तारबंदी कर दी है, जिसके कारण मंदिर बंद हो गया है। ऐसे में लोग मंदिर में पूजा करने नहीं जा पा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में प्रशासन से शिकायत की। बुधवार को जब प्रशासन और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो कुछ महिलाएं एकत्रित हो गईं और एडीएम डॉ. सुनीता पंकज के पास पहुंची। महिलाओं ने एडीएम के पैरों पर गिर गईं और पैर पकड़ लिए। उनका कहना था कि हमें शिव मंदिर में पूजा करनी है। दो साल से मंदिर बंद है। हमारे मंदिर को खुलवा दिया जाए।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close