shivpuri
खनियाधाना में लॉकडाउन के चलते मास्क लगाए हुए लोगों के भी पुलिस ने जबरदस्ती की चालानी कार्रवाई
खनियाधाना में लॉकडाउन के चलते मास्क लगाए हुए लोगों के भी पुलिस ने जबरदस्ती की चालानी कार्रवाई

शिवपुरी:खनियाधाना में लॉकडाउन के चलते मास्क लगाए हुए लोगों के भी पुलिस ने जबरदस्ती की चालानी कार्रवाई,पूरे देश में कोरोना महामारी का कहर विकराल रूप ले रहा है ऐसे संकट में देश की सरकार और प्रशासन जहाँ एक तरफ अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ आवाम को स्वस्थ रखने के प्रयास में है वहीं दूसरी ओर समाजसेवी संगठन भी इस कोरोनाकाल मे जनहित के काम मे जुटे हुए हैं ।
शिवपुरी में बढ़ते जा रहे कोरोना पॉजिटिव केसों को देखते हुए शिवपुरी के युवा समाजसेवीयों ने कोरोना हेल्पिंग वॉरियर्स नामक एक ग्रुप बनाया है जिसमें युवा समाजसेवियों ने स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर एक मेडिसिन की किट तैयार की है जिसे वह हर उस जरूरतमंद कोरोना पॉजिटिव तक पहुचाने का प्रयास कर रहे हैं जो पॉजिटिव आया है।युवा समाजसेवियों की इस मुहिम को शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक ने भी सराहा है।