लखनऊ
तानाशाह CMO मरीज़ों को रेफरल लेटर तक नहीं दे रहे हैं
तानाशाह CMO मरीज़ों को रेफरल लेटर तक नहीं दे रहे हैं

लखनऊ:तानाशाह CMO मरीज़ों को रेफरल लेटर तक नहीं दे रहे हैं कोविड कमांड सेंटर के बाहर मरीज चीख चिल्ला रहे हैं। योगी जी आप और आपका सिस्टम फैल हो चुका है। अफसरों की संवेदनहीनता बयां करता वीडियो वायरल हो रहा है। राजधानी लखनऊ ऑक्सीजन की भारी कमी जिसे मरीजों की हो रही है मौत शर्म आना चाहिए नेताओं को करोना जैसे महामारी में भी लोग राजनीति करना नहीं छोड़े एक दूसरे के दोस्त देने से अच्छा है कि हम एक दूसरे की मदद करें भारत ए टू जेड न्यूज़ चैनल हर वह खबर दिखाए ग जो आप के लिए है खास देश के हालात को देखते हुए इमरजेन्सी लग जानी चाहिए अगर प्रत्येक विधायक अपने अपने क्षेत्र में ध्यान दें पार्षद अपने वार्ड दर वार्ड ग्राम प्रधान गांव गांव हालात सुधरने लगेंगे




