baliya

दुर्गा मंदिर असना में मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठात्मक श्री शतचंडी महायज्ञ का हुआ आयोजन।

दुर्गा मंदिर असना में मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठात्मक श्री शतचंडी महायज्ञ का हुआ आयोजन।

बलिया: दुर्गा मंदिर असना में मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठात्मक श्री शतचंडी महायज्ञ का हुआ आयोजन।उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के इस कार्यक्रम में भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा पंचांग पूजन मंडप प्रवेश वेदी पूजन एवं अरणी मंथन नित्य पूजन एवं पाठ हवन मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा नित्य पूजन पाठ एवं हवन पूर्णाहुति के दिन वृहद भंडारा किया गया

उन्होंने कहा कि मां दुर्गा के मंदिर का स्थापना कराना हमारा मूल कर्तव्य था जैसे कि हमारे क्षेत्र के लोगों का धार्मिक कार्यक्रम से लेकर शादी लड़का लड़की दिखावटी से लेकर अन्य शुभ कार्यक्रम करने के लिए दूर जाना पड़ता था अब हमने ऐसा व्यवस्था कर दिया है कि हमारे इलाके के लोग जिला जवार के लोग अब ज्यादा दूर ना जा कर दुर्गा मंदिर असना में अपना कार्यक्रम कर सकते हैं ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित परम पूज्य श्री बाल संत निरंजनदास ऋषि जी महाराज कामाख्या गुवाहाटी से, यज्ञचार्य पंडित संजय तिवारी जी कोलकाता बंगाल, आचार्य अमित शास्त्री जी वाराणसी से, रवि शास्त्री जी अयोध्या से आचार्य दुर्गा प्रकाश जी महाराज पंडित घनश्याम शास्त्री जी महाराज राहुल शास्त्री जी महाराज आशुतोष उपाध्याय सोनू पाठक राणा प्रताप तिवारी पीयूष सिंह धुन मुन उपाध्याय इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान महत्वपूर्ण रहा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close