आक्सीजन की कमी से टूटी सांस,परिजनों ने की तोड़फोड़
आक्सीजन की कमी से टूटी सांस,परिजनों ने की तोड़फोड़

कानपुर:आक्सीजन की कमी से टूटी सांस,परिजनों ने की तोड़फोड़ ऑक्सीजन होने के बावजूद प्रदान न किये जाने का लगाया आरोप, गुस्साए परिजनों ने सीएचसी में कई तोड़फोड़, सीएचसी के दरवाजों व खिड़कियों के शीशे टूटे,घाटमपुर सीएचसी में आज सुबह संवेदनहीनता की इंतहा देखने को मिली जब सांस लेने को जूझ रहे कस्बे के युवक को सीएचसी घाटमपुर में ऑक्सीजन सिलिंडर होने के बावजूद किन्हीं कारणों से प्राणवायु नहीं दी जा सकी, जिससे उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई। युवक घाटमपुर के जवाहरनगर पूर्वी मोहल्ले के रहने वाला बताया जा रहा है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि बहुत मिन्नतें करने के बाद डॉक्टरों ने खाली सिलिंडर पकड़ा दिया, जिस पर किसी प्रकार बाहर से ऑक्सीजन का इंतजाम किया गया, परंतु सिलिंडर से पेशेंट को ऑक्सीजन देने का किट अस्पताल में नहीं था। आरोप है कि किट मांगे जाने पर डॉक्टरों का पैनल एक एक कर खिसकने लगा। तभी युवक ने ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ दिया।
मृतक के परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों पर ऑक्सीजन होने के बावजूद न देने व लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूरे परिसर में तोड़फोड़ कर दी। परिजनों ने शव उठाने से भी इंकार कर दिया व लापरवाह डॉक्टरों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए है फिलहाल सूचना सर्किल क्षेत्र के सभी थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद है। वहीं सीएचसी घाटमपुर के सीएमएस डॉ कैलाशचंद्र से बात करने पर उन्होंने कहा कि परिजन मरीज को कानपुर ले जाने के लिए एम्बुलेंस लेने के लिए आये थे।




