
कानपुर: बुझती क्यों नहीं कैंटोंमेंट नगर निगम की आग ,बुझाने का स्थायी समाधान नहीं बार-बार धधक रही कचरे में चिंगारी ,क्यों सुलगती है आग कूड़े के ढेर मैं क्या कारण हो सकता हैं छबीले पुरवा कैंटोंमेंट के पास नगर निगम के डंपिंग स्टेशन में रुक-रुक कर आग धधक रही है।
कार्बन डाई आक्साइड नाइट्रस आक्साइड : यह दोनों गैसें वातावरण के तापमान को बढ़ाने का काम करती हैं। इसके अलावा डाई आग्जीन, फ्यूरॉन, पर्टिकुलेट मैटर, टौक्सिक मैटल वायु प्रदूषण बढ़ाते हैं।
नाइट्रसआक्साइड गैस : कचरेकी आग से नाइट्रस आक्साइड गैस भी निकलती है। इसके अलावा आक्साइड आॅफ नाइट्रोजन गैस निकलती है जो धूप की मौजूदगी अन्य गैसों के साथ मिलकर फोटो कैमिकल स्मोग बनाती है जो आंखों के लिए घातक है।
डाईआग्जीन फ्यूरॉन गैस : कचरे में शामिल पाॅलीथीन के जलने से डाई आग्जीन फ्यूरॉन गैसें भी निकलती हैं। इन दोनों गैसें से कैंसर पैदा होने का खतरा रहता है।
पर्टिकुलेटमैटर : कचरे में आग से वातावरण में पर्टिकुलेट मैटर भी शामिल हो जाते हैं। 5 माइक्रोन से कम साइज के पर्टिकुलेट मैटर सांस के जरिए इंसान के फेफड़ों में जमा हो जाते हैं। जो श्वसन तंत्र को नुकसान पहुंचाते हैं।