
राजस्थान और केकेआर दोनों को जीत की तलाश, नाकामी के कारण लगातार हार से आहत कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स शनिवार को यहां होने वाले आइपीएल मैच में आमने-सामने होंगे, इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इयोन मोर्गन की अगुआई वाली टीम केकेआर और कम अनुभवी संजू सैमसन के नेतृत्व में खेल रही रॉयल्स की टीम अभी तक इकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं।केकेआर ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था, लेकिन इसके बाद उसने लगातार तीन मैच गंवाए हैं। राजस्थान ने चार मैचों में तीन हार झेली हैं। अब इन दोनों टीमों की निगाहें अपना अभियान पटरी पर लाने पर टिकी रहेंगी।