कंगना ने की तारीफ भारतीय वायु सेना के प्रयासों की सराहना की
कंगना ने की तारीफ भारतीय वायु सेना के प्रयासों की सराहना की

कंगना ने की तारीफ भारतीय वायु सेना के प्रयासों की सराहना की,कंगना ने कोरोना महामारी के बीचभारतीय वायु सेना के प्रयासों की तारीफ की हैl दरअसल भारतीय वायु सेना कोरोना महामारी के चलते देशभर में ऑक्सीजन के कंटेनर पहुंचाने का काम कर रही हैl इसपर कंगना ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘शानदारl’ कंगना फिल्म ‘तेजस’ में एक एयर फोर्स पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगीl इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान और दिल्ली में की जा रही हैl इस बारे में बताते हुए कंगना रनोट ने कहा था, ‘तेजस एक दिलचस्प कहानी हैl इसमें मैं एयर फोर्स पायलट की भूमिका निभा रही हूंl मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं कि हम अफसर के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं, जो हमारे देश की रक्षा के लिए प्रतिदिन त्याग करते हैंl हमारी फिल्म में भारतीय वायु सेना के हीरो का सम्मान किया गया हैl मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूंl’




