Shravasti

श्रावस्ती पुलिस पार्टी बलरामपुर रवाना

श्रावस्ती पुलिस पार्टी बलरामपुर रवाना

श्रावस्ती: श्रावस्ती पुलिस पार्टी बलरामपुर रवाना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण की वोटिंग के लिए ,अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे ने जनपद श्रावस्ती से पुलिस फोर्स को हरी झंडी दिखाकर बलरामपुर के लिए रवाना किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे ने चुनाव ड्यूटी में लगे 13 उप निरीक्षक, 01 हेड कांस्टेबल, 240 कांस्टेबल पुलिस फोर्स को रवाना करने से पहले पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में एकत्र करके चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराते हुए अनुशासन में रहकर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।

अपर पुलिस अधीक्षक। के कोविड-19 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सुरक्षा एवं बचाव के लिए सभी लोग को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सतर्क रहकर ड्यूटी करने के लिए कहा गया तथा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर वितरित किया गया। साथ ही साथ पुलिस पार्टी लेकर जा रही बसों मे प्राथमिक उपचार किट भी उपलब्ध कराई गई। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि उपरोक्त पुलिस पार्टी जनपद बलरामपुर का चुनाव सम्पन्न कराने के बाद चतुर्थ चरण के लिए जनपद बलरामपुर से ही जनपद बहराइच के लिए रवाना हो जायेगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close