Lucknow
इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानपुर गांव के पास अशोक लीलैंड डाला बना आग का गोला।
इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानपुर गांव के पास अशोक लीलैंड डाला बना आग का गोला।

लखनऊ:इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानपुर गांव के पास अशोक लीलैंड डाला बना आग का गोला।इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानपुर मंडी से भगौतापुर जाने वाली रोड के मानपुर गांव के पास अशोक लीलैंड डाला बना आग का गोला।मानपुर गांव के रोड के किनारे खड़े डाला में आग लग जाने से डाला जलकर राख हो गया वहीं स्टेरिंग, सीट, डेक्स बोर्ड, दोनों आगे के टायर, सहित कई सामान जलकर खाक हो गयासूचना पर पहुंची शक्ति मोबाइल गाड़ी इटौंजा पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलवाकर आग को बुझाया काबू पाया।पीड़ित राजीव कुमार द्विवेदी जिनका डाला आग की चपेट में आ गया है वह सरकार एवं तहसील प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।



