politics
परमबीर की चिट्ठी के मामले में बोले शरद पवार, गृह मंत्री के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री करेंगे विचार
परमबीर की चिट्ठी के मामले में बोले शरद पवार, गृह मंत्री के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री करेंगे विचार

परमबीर की चिट्ठी के मामले में बोले शरद पवार, गृह मंत्री के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री करेंगे विचार मुंबई के पुलिस आयुक्त पद से हटाए गए परमबीर सिंह ने अपने एक लेटर से महाराष्ट्र की राजनीति को सुलगा दिया है उद्धव ठाकरे को लिखी गई परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद सियासत तेज हो गई है। चिट्ठी में एनसीपी नेता और गृहमंत्री अनिल देशमुख पर सचिन वाझे से वसूली करवाने का आरोप है। इन आरोपों के बाद अनिल देशमुख पर इस्तीफे का दबाव बन गया है। इस एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। गृहमंत्री के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विचार करेंगे। सरकार की छवि खराब करने के लिए ऐसा किया गया है। महाराष्ट्र सरकार पर कोई संकट नहीं है। पत्र में कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है कि पैसा किसके पास गया।