Breaking News

सड़कों पर उतरे पुलिसवाले, 31 साल पुरानी वजह के चलते

दिल्ली की रक्षा और कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार दिल्ली पुलिस के हजारों जवान सुबह से ही पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन की वजह है तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसक झड़प, जिसके बाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, किसी भी वकील पर कार्रवाई न की जाए। अपनी सुरक्षा और न्याय के लिए सड़क पर उतरे पुलिसकर्मियों का यह प्रदर्शन अपनी तरह का पहला मामला है। इस बीच पुलिसकर्मी कई तरह के नारे लिखी तख्तियां लेकर प्ररदर्शन कर रहे हैं जिसमें उन्होंने अपनी मांगें लिखी हैं। पुलिसवाले एक नारा यह भी लगा रहे हैं कि, ‘पुलिस कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो’। यह नारा पुलिसवालों ने तब भी लगाया जब कमिश्नर अमूल्य पटनायक उन्हें मनाने के लिए आए थे1988 में झड़प के बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया था। उसमें कई वकील घायल हुए थे। दिल्ली बार काउंसिल के अध्यक्ष केसी मित्तल ने बताया कि अदालतों के इतिहास में वकीलों और पुलिस के बीच कई बार झड़पें हुई हैं, लेकिन कभी किसी वकील पर गोली चलाने जैसी घटना सामने नहीं आई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close