delhi
नोटबंदी से जुड़ी बड़ी खबर, SC ने नोटबंदी की याचिका पर सुनाया फैसला, नोटबंदी से जुड़ी सभी याचिकाओं को किया खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के नोटबंदी फैसले पर अपना फैसला सुनाया है... 2016 में 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले को बरकरार रखा है.


सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के नोटबंदी फैसले पर अपना फैसला सुनाया है… 2016 में 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले को बरकरार रखा है. शीर्ष अदालत ने सोमवार को इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए नोटबंदी के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया. पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि फैसला कार्यपालिका की आर्थिक नीति हिस्सा था, इसे अब पलटा नहीं जा सकता. शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा कि नोटबंदी से पहले केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बीच व्यापक सलाह-मशविरा हुआ था. यह केंद्र का एकतरफा फैसला नहीं था. हम मानते हैं कि नोटबंदी ‘आनुपातिकता के सिद्धांत’ से प्रभावित नहीं थी.




