समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने बड़ा चौराहा भारत माता मूर्ति के पास सर पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने बड़ा चौराहा भारत माता मूर्ति के पास सर पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

कानपुर:समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने बड़ा चौराहा भारत माता मूर्ति के पास सर पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ।जहां एक तरफ देश भर में कोरोना चलते हाहाकार मचा हुआ है। देशभर में लोग या तो लोग ऑक्सीजन की कमी से या फिर सही इलाज ना मिल पाने की वजह से मौत की नींद सो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लगातार विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम कर रही हैं।
इसी कड़ी में कानपुर में भी समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने बड़ा चौराहा स्थित भारत माता मूर्ति के पास सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सर पर काली पट्टी बांधकर हाथों में फांसी का फंदा और कटोरा लेकर विरोध जाहिर किया। उनका कहना है कि, कानपुर व्यापारिक हब मनाया जाता है। लेकिन सरकार नीति चलते आज व्यापारी भुखमरी के कगार पर है। कोरोना के चलते भेदभाव किया जा रहा है। वीआइपीओ को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। जबकि आम आदमी मर रहा है। जिसके विरोध में आज ऑपरेशन किया गया है।