
लखनऊ: झोलाछाप डॉक्टर जिंदगी से कर रहे खिलवाड़ ।उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के माल ब्लाक सैदापुर मंजी बड़वाना नवी पन्ना भट्ठा जैसे और भी अन्य गांव है जहां झोलाछाप डॉक्टर के मनमानी चरम सीमा पर है। यहां पर उपचार के नाम पर बिना डिग्री योगिता के झोलाछाप डॉक्टर द्वारा लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जाता है। ना तो इन लोगों ने डिग्री चस्पा कर रखी है ना तो अस्पताल के बाहर बोर्ड लगा रखा है ।सब कुछ गुप्त तरीके से चल रहा है । हैरान करने वाली बात यह है कि वर्षों से चल रहा गोरखधंधा मगर जहां शासन-प्रशासन मौन है ।इन झोलाछाप डॉक्टरों की वहज से कई मासूमों की ज़िन्दगी के साथ होता है खिलवाड़ ।