जिंदगी की हापाथापी में जारी है मौत का तांडव बब्बर गैसऑक्सीजन की कालाबाजारी का खेल लगातार जारी
जिंदगी की हापाथापी में जारी है मौत का तांडव बब्बर गैसऑक्सीजन की कालाबाजारी का खेल लगातार जारी

कानपुर:जिला अधिकारी की निगरानी के बावजूद प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर जारी है सांसों का खेल ।अपनों की एक एक सांस के लिए लोग सुबह से लगाते हैं लाइन । गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ कब बंद कर पाएगा जिला प्रशासन ? क्या ऑक्सीजन की वाकई कमी या कालाबाजारी हो रही है।जनता को समस्या बब्बर ऑक्सीजन सारे नियम कानून तोड़कर धड़ल्ले से कर रहे आक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी ।जनता ने जिला प्रशासन से लगाए धांधली के आरोप किसी को एक ऑक्सीजन का सिलेंडर मिलना है आफत रहा दिख रहा है।तो कोई बिना लाइन के तीन चार सिलेंडर ले जाता दिखाई दे रहा है ।
बब्बर गैस ऑक्सीजन में लगातार जारी है सांसो का खेल । बेटा लगा रहा ऑक्सीजन सिलेंडर की लाइन में मां ने तोड़ा अस्पताल में दम लगातार जारी है।कोरोना की दूसरी लहर का तांडव बब्बर ऑक्सीजन पर लग रहे संगीन आरोप । प्राइवेट गाड़ियों को लगातार 25 -25 ऑक्सीजन सिलेंडर दे रही बब्बर गैस एजेंसी ।प्रशासन को गुमराह कर हो रही कालाबाजारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण में लगातार जारी है। बब्बर ऑक्सीजन का कालाबाजारी का खेल । उच्च अधिकारियों की निगरानी होने के बावजूद नहीं थम रहा सांस देने वाली ऑक्सीजन गैस का खेल । प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन की पूर्ति का दिया जा रहा है आश्वासन । जमीनी हकीकत में जनता को नहीं मिल रही है ऑक्सीजन ।
ऑक्सीजन के साथ -साथ ऑक्सीजन सिलेंडर में लगने वाले अन्य उपकरणों की भी हो रही कालाबाजारी । बब्बर ऑक्सीजन गोदाम के बगल के दरवाजे से लगातार जारी है कालाबाजारी । डीएम ने कड़े निर्देश देते हुए कहा है की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।इस आपदा के समय में लोग सहयोग करें। कालाबाजारी करने की सूचना मिलती है, तो संबंधित को जेल भेजा जाएगा ।