Kanpur Nagar
रात के अंधेरे में धधक रही जैविक खाद्य भट्टियां धधकती भट्टियां क्षेत्र की हवा में घोल रही जहर
रात के अंधेरे में धधक रही जैविक खाद्य भट्टियां धधकती भट्टियां क्षेत्र की हवा में घोल रही जहर

कानपुर:चकेरी थाना क्षेत्र जाजमऊ स्थित गल्ला गोदाम में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित जैविक खाद्य भट्टियां धधक रही है। इससे निकलने वाला विषैला धुँआ क्षेत्रीय लोगो के लिए दमा व टीवी जैसी घातक बीमारियों की वजह बन रहा है। क्षेत्रीय लोगो का आरोप है कि चौकी जाजमऊ पुलिस की मिलीभगत के चलते अंधेरा होते ही जैविक खाद्य भट्टियों का धधकना शुरू हो जाता है। इससे निकलने वाला धुँआ क्षेत्रीय लोगो का दम घोटने का काम करता है ।आपको बताते चले कि इन भट्टियों में चमड़े की छीलन को गला कर चर्बी निकाली जाती है। इस बात से इंकार करना गलत साबित होगा कि जाजमऊ के गल्ला गोदाम जैसे पॉश इलाके में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित भट्ठियों का बिना रोक टोक के धधकना इस बात का इशारा करती है कि, कही न कही इसके पीछे क्षेत्रीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध है।




