
चोर को आरामदायक गद्दा देखकर आई नींद ,नींद खुली तो कुबूली चोरी की बात
कानपुर के जरौली 1 इलाके में एक मकान में तीन चोरों ने चोरी की नियत से दाखिल हुए
इसके बाद दो चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 2 लाख नगद व चेन अंगूठी
ज्वेलरी के कई सामान लेकर वहां से फरार हो गए मगर घर में दाखिल हुए तीन चोरों में
एक को आरामदायक गद्दा मिल जाने से उसको नींद आ गई जिसके बाद वह उस गद्दे पर
लेट कर सो गया वही दो चोर माल लेकर वहां से फरार हो गए सुबह होते ही घर वालों को
जब चोरी की घटना की जानकारी हुई तो कमरे में एक अज्ञात व्यक्ति सोता हुआ दिखा तो
घर वालों ने पुलिस को घर में चोरी की घटना की जानकारी दी और घर में एक व्यक्ति के
सोने की भी जानकारी देने के बाद जब मौके पर पहुंची पुलिस तो युवक की नींद खुल गई
तो उसने चोरी की बात कबूल ली और बताया कि वह तीन साथियों के साथ घर में दाखिल
हुआ था और 2 साथी माल लेकर फरार हो गए हैं उसे आरामदायक गद्दा दिखा तो वहां पर सो गया था
जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई वहीं पीड़ित ने चोरी की घटना की तहरीर थाना बर्रा में दी है