entertainment

कन्नड़ एक्ट्रेस शनाया काटवे गिरफ्तार अपने भाई के कत्ल के आरोप में।

कन्नड़ एक्ट्रेस शनाया काटवे गिरफ्तार अपने भाई के कत्ल के आरोप में।

कन्नड़ एक्ट्रेस शनाया काटवे गिरफ्तार अपने भाई के कत्ल के आरोप में। शनाया काटवे को हुबली की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनाया पर अपने भाई का कत्ल करने का आरोप है।पुलिस ने शनाया के भाई राकेश काटवे का शव अलग-अलग सड़कों से टुकड़ों में बरामद किया है।पुलिस को राकेश काटवे का कटा हुआ सिर देवरागुडीहल के जंगल से मिला, जबकि शरीर के बाकी टुकड़े हुबली में अलग-अलग जगहों और गदग रोड से बरामद किए गए हैं।इस हत्या में राकेश की बहन यानी कन्नड़ एक्ट्रेस शनाया काटवे का भी हाथ है।

शनाया के ऐसा करने के पीछे वजह उनका लव अफेयर बताई जा रही है। खबर के मुताबिक शनाया और नियाज़ एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन उनका भाई इस रिश्ते खिलाफ था जिसके बाद नियाज़ ने राकेश के कत्ल की साज़िश रची। 9 अप्रैल को जिस दिन शनाया अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हुबली गई हुई थीं उसी दिन इस वारदात तो अंजाम दिया गया। कटीगार और उसके दोस्त ने मिलकर राकेश की बेरहमी से हत्या की और शव को टुकड़ों में करके शहर के अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close