Bulandshahr
प्रधान पद प्रत्याशी ने प्रचार प्रसार में आज अंतिम दिन झोकी पूरी ताकत
प्रधान पद प्रत्याशी ने प्रचार प्रसार में आज अंतिम दिन झोकी पूरी ताकत

बुलंदशहर:प्रधान पद प्रत्याशी ने प्रचार प्रसार में आज अंतिम दिन झोकी पूरी ताकत।सैकड़ों लोगों के साथ गांव में रैली निकालकर लाउडस्पीकर के साथ मांगे वोट।मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी ने भारी मात्रा में मिठाई का भी किया वितरण। ग्राम प्रधान प्रत्याशी दीपक राजौरा द्वारा धारा 144 तथा कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस की भी जमकर उड़ाई धज्जियां।रैली के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती आई नजर।ग्राम प्रधान प्रत्याशी दीपक राजौरा का रैली निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल। बुलंदशहर शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर करीरा का है पूरा मामला।