इस खास शख्स की याद सता रही है सुहाना खान को फोटो शेयर कर लिखा ‘तुम्हें मिस कर रहीं…’
इस खास शख्स की याद सता रही है सुहाना खान को फोटो शेयर कर लिखा 'तुम्हें मिस कर रहीं...'

इस खास शख्स की याद सता रही है सुहाना खान को फोटो शेयर कर लिखा तुम्हें मिस कर रहीं। शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान फिल्म इंडस्ट्री की हिट एंड फिट स्टारकिड्स में से एक हैं।फैन फॉलोइंग में सुहाना बॉलीवुड की बड़ी सुपरस्टार्स तक को मात देती हैं।वह अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनकी तस्वीर सोशल प्लेटफॉर्म पर आते ही वायरल हो जाती हैं।वहीं फैंस को उनकी तस्वीरों और वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बीच सुहाना ने एक तस्वीर शेयर कर बताया है कि वो इस करीबी को मिस कर रही हैं।
सुहाना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपने कजिन अर्जुन छिब्बा और उनकी गर्लफ्रेंड मानवी गौर के साथ नजर आ रहीं हैं।इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुहाना ने अपनी खास दोस्त मानवी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘बर्थडे गर्ल, तुम्हें याद कर रही।’