shivpuri
पुलिस को कोरोना से बचाने के लिये थाने मे किया भाप का इंतजाम
पुलिस को कोरोना से बचाने के लिये थाने मे किया भाप का इंतजाम

शिवपुरी:पुलिस को कोरोना से बचाने के लिये थाने मे किया भाप का इंतजाम।शिवपुरी के अमोला थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव ने पुलिस थाने में गरम पानी की भाप लेने की जुगाड़ की है । प्रेशर कुकर लगाकर इसे पाइप से जोड़ दिया जिसमे एक साथ दो पुलिसकर्मी अलग-अलग जगह खड़े होकर भाप ले सकते हैं। गले में खराश आदि होने पर भाप फायदेमंद रहती है इसलिए थाना प्रभारी ने यह व्यवस्था कराई है।थाना प्रभारी का ये क़दम अत्यंत सरहनीय है।जिसकी जमकर प्रशंसा भी की जा रही है।