इरफ़ान खान की पत्नी सुतापा ने बताई उनकी वो ख्वाहिश जो कभी पूरी नहीं हो पाएगी
इरफ़ान खान की पत्नी सुतापा ने बताई उनकी वो ख्वाहिश जो कभी पूरी नहीं हो पाएगी

इरफ़ान खान की पत्नी सुतापा ने बताई उनकी वो ख्वाहिश जो कभी पूरी नहीं हो पाएगी।अभिनेता इरफान ख़ान को गुज़रे हुए एक साल होने वाला है। 29 अप्रैल को इरफान हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए।इरफ़ान के गुज़र जाने के एक साल बाद सुतापा ने उनकी एक अधूरी ख्वाहिश के बारे में बताया है।सुतापा ने एक इंटरव्यू बताया। कि वो अब भी इरफान के जाने के खालीपन को नहीं भर पाई हैं, वो फिर से काम करना चाहती हैं उन्हें कुछ राइटिंग के ऑफर भी मिल रहे हैं, लेकिन वो काम कर नहीं पा रही हैं।
सुतापा ने ये भी खुलासा किया कि इरफान अपने बेटे बाबिल के साथ फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन अब ऐसा कभी नहीं हो पाएगा। सुतापा ने बताया, ‘वो अपने और बाबिल के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे थे। वह कहते थे बाबिल का यही रहा ना कि एक्टिंग ही करना है तो ये जो फिल्म आ रही है ना सुतापा… बहुत अच्छी फिल्म है। फिल्म की कहनी एक कोच की कहानी है जो स्पेशल बच्चों को फुटबॉल की ट्रेनिंग देता है और बच्चे टूर्नामेंट जीत जाते हैं।