kanpur
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय में कोरोना नियमो के साथ मंत्र उच्चारण कर हवन पूजन किया और कुरान भी पढ़ी
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय में कोरोना नियमो के साथ मंत्र उच्चारण कर हवन पूजन किया और कुरान भी पढ़ी

कानपुर:समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय में कोरोना नियमो के साथ मंत्र उच्चारण कर हवन पूजन किया और कुरान भी पढ़ी ।कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए अब लोगों ने भगवान का सहारा लेना शुरू कर दिया है। हवन पूजन कर वातावरण को शुद्ध बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कानपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय में कोरोना नियमो के साथ मंत्र उच्चारण कर हवन पूजन और कुरान भी पड़ी गई । इस मौके पर सपा के नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने कहा कि सरकार के हाथ मे कुछ नही है इस महामारी से निपटने के लिए कोई तैयारी भी नही की गई थी। परम्परा के तहत पहले साधन से साधना की ओर आते है। इस लिए ईश्वर से प्राथर्ना की है कि वही इस संकट से निकले और लोगो को सतबुद्धि दे।