entertainment

सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी पड़ सकता है चेन्नई सुपर किंग्स का ये 3D प्लेयर

सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी पड़ सकता है चेन्नई सुपर किंग्स का ये 3D प्लेयर

सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी पड़ सकता है चेन्नई सुपर किंग्स का ये 3D प्लेयर।चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सनराइडर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में सबकी नजर एक बार फिर से चेन्नई के थ्री डी प्लेयर रवींद्र जडेजा पर रहेगी। पिछले मुकाबले में अकेले ही इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर की टीम का दम निकाल दिया था।महेंद्र सिंह धौनी की टीम जहां जीत पर जीत हासिल कर रही है तो वहीं डेविड वार्नर की टीम जीत को तरफ रही है। पिछले मैच में चेन्नई ने जहां एक तरफा जीत हासिल की।

वहीं हैदराबाद की टीम जीत तक पहुंचकर सुपर ओवर में मैच हार गई।रवींद्र जडेजा ने अब तक अपने धमाकेदार फॉर्म से टीम को जीत में योगदान दिया है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी वह कमाल हैं। पिछले मैच में उन्होंने 28 गेंद पर 5 छक्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली थी। इसके बाद 4 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट भी चटकाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने अहम मौके पर डैन क्रिस्टियन को रन आउट टीम को बड़ी सफलता दिलाई थी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close