Gujrat

शादी समारोह में दूल्हे को मिला गिफ्ट में नींबू गिफ्ट में नींबू देख दूल्हा हुआ ख़ुशी से बाग-बाग

शादी समारोह में दूल्हे को मिला गिफ्ट में नींबू गिफ्ट में नींबू देख दूल्हा हुआ ख़ुशी से बाग-बाग

शादी समारोह में दूल्हे को मिला गिफ्ट में नींबू गिफ्ट में नींबू देख दूल्हा हुआ ख़ुशी से बाग-बाग

आसमान छूती महंगाई के बीच, नींबू की बढ़ती कीमतें आम आदमी के स्वाद को ‘खट्टा’ कर रही हैं.कई जगह सिर्फ एक नींबू 10 से 15 रुपये में मिल रहा है. ऐसे में अब लोग शादी ब्याह में भी नींबू खरीद के उपहार के तौर पर दे रहे हैं. गुजरात के राजकोट के धोराजी शहर में एक शादी समारोह के दौरान लोगों ने दूल्हे को नींबू भेंट किए. वर और वधू को उनकी जिंदगी के सबसे खास दिन पर नींबू का तोहफा देने वाले शख्स का नाम दिनेश है.

दिनेश के मुताबिक, ‘इस समय अपने प्रदेश बल्कि यूं कहें कि पूरे देश में नींबू की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं. गर्मी के इस मौसम में नींबू की बहुत जरूरत पड़ती है. इसलिए काफी सोच विचार कर मैंने ये फैसला लिया.’ शहर के मोनपारा परिवार के बेटे के विवाह समारोह में दोस्तों ने मिठाई के डिब्बे में पैसे या गहनों की जगह महंगे नींबू का उपहार दिया. उपहार का उद्देश्य यह बताना था कि नींबू की कीमत इतनी अधिक हो गई है कि इसे अब महंगे उपहार के रूप में दिया जा सके. इस खास तोहफे को देखकर शादी में पहुंचे मेहमानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close