
हमीरपुर:शराबी का हाईवे पर हंगामा।हमीरपुर में एक शराबी ने जमकर हंगामा किया। शराब के नशे में शराबी कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 34 में बीच सड़क पर हंगामा करता रहा ये तस्वीरें देखिए किस तरह शराबी नेशनल हाइवे34 पर लेटा हुआ है। ये देखिए किस तरह आने जाने वाली गाड़ियां शराबी को बचा कर निकल रही है। ये तस्वीरें यु० पी० के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर फैक्ट्री एरिया की है ।जहाँ बगल में ही मौजूद ठेके से शराबी ने शराब खरीद कर पी और वही हाइवे पर लेट कर उतपात मचाने लगा काफी देर बाद एक युवक ने शराबी को सड़क से हटाया। तब जाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू हो पाया।