kanpur

बाबूपुरवा में लगी आग से दहशत में है लोग

बाबूपुरवा में लगी आग से दहशत में है लोग

कानपुर:बाबूपुरवा में लगी आग से दहशत में है लोग ।बाबूपुरवा में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब घनी आबादी वाले बाबूपुरवा बगाही के एक मकानों में अचानक आग लग गयी पहले जोरदार काला धुंआ आसमान को उड़ने लगा तो ज्वालामुखी की तरह मकान से निकली आग की लपटों ने पूरे इलाके की जनता को दहशत में डाल दिया जिसको देख हजारों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी। लेकिन आग की रफ्तार इतनी बेकाबू हो चुकी थी कि उसने पड़ोस के एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया जिसकी खबर लोगों ने दमकल विभाग को दी।

लेकिन देर से आने के चलते आग बढ़ती जा रही थी, जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में दमकल विभाग के परई नाराजगी बनी रही वहीं बाबूपुरवा थाने की पुलिस के पहुँचने के बाद मौके पर पहुंचे फायर जवानों ने आग को बुझाने में सफलता प्राप्त की तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन आग कैसे लगी इसका पता नही लगाया जा सका है। वहीं सूत्र बतातें हैं कि जिस मकान में आग लगी जुसमे कच्चे तेल यानी पॉम ऑयल बनाने का काम चलता था, जहां अक्सर आग का लगना देखा गया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close