Pratapgarh

जिले में अव्यवस्थाओं के बीच 21 बूथों पर पुनर्मतदान

जिले में अव्यवस्थाओं के बीच 21 बूथों पर पुनर्मतदान

प्रतापगढ़:जिले में अव्यवस्थाओं के बीच 21 बूथों पर पुनर्मतदान।दूसरे चरण में 19 तारीख को हुए मतदान में जिले में भारी हिंसा के चलते कराया जा रहा है पुनर्मतदान। मतदान के दिन भारी लापरवाहियों से भी सबक नही ले सका प्रशासन। फिर दोहराई जा रही है गलतियां, सराय जमुवारी में जिला पंचायत सदस्य पद का मतपत्र ही नही पहुचा। प्रत्यशियों के एजेंटों के विरोध पर रुका मतदान, बिना मतपत्र के ही शुरू करा दिया गया था मतदान। मतपत्र के इंतजार में मतदानकर्मी और मतदाता। तो क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मतपत्र में भी हुई हेराफेरी, प्रत्यशियों की संख्या से कम है मतपत्र पर चुनाव निशान।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close