kanpur
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय का किया घिराव
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय का किया घिराव

कानपुर:ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय का किया घिराव।पुलिस पर विधायक के इसारे पर गलत कार्यवाही का आरोप लगा किया घिराव।जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जांच कराकर निष्पक्ष कार्यवाही का दिया आश्वासन
26 अप्रैल को मतदान के दौरान हुआ था दो प्रत्याशियों में विवाद।विवाद के बाद भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार भी पहुचे थे गांव।पुलिस ने एक प्रत्याशी और उसके परिवार के खिलाफ गम्भीर धाराओ में मामला किया था।दर्ज देश द्रोह सहित कई संगीन धाराओं में मामला किया था दर्ज।
डेरापुर थाना क्षेत्र मुंगीसापुर गाँव का मामला




