प्रधान प्रत्याशियों ने राज्यमंत्री अनिल अनिल पर फर्जी मतदान कराने का लगाया आरोप
प्रधान प्रत्याशियों ने राज्यमंत्री अनिल अनिल पर फर्जी मतदान कराने का लगाया आरोप

बुलंदशहर: प्रधान प्रत्याशियों ने राज्यमंत्री अनिल अनिल पर फर्जी मतदान कराने का लगाया आरोप।मंत्री जी की इस गुंडई का प्रत्याशियों ने किया जमकर विरोध स्थानीय अधिकारियों को जी सूचना। बुलंदशहर सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव सुरजावली में त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान ग्राम प्रधान प्रत्याशियों ने राज्यमंत्री अनिल पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया। और विरोध करते हुए प्रत्याशियों ने इस पूरे मामले की सूचना जिला अधिकारी बुलंदशहर एसएसपी भारती सिंह अन्य अधिकारियों को दी।जब इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रत्याशियों वह ग्रामीणों से वार्ता की गई, तो उन्होंने बताया हमारे गांव में ग्राम प्रधानी का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था। हमारे गांव से चार प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
जिनमें से राज्यमंत्री अनिल शर्मा की भाई की पत्नी भी ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ रही हैं। इसके चलते राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने सत्ता की दबंगई दिखाते हुए फर्जी मतदान कराया इसका विरोध हम सभी ग्रामीणों में प्रत्याशियों ने किया है। मंत्री जी का यह बहुत ही निंदनीय कार्य है। ग्रामीणों द्वारा मंत्री जी का बूथ के अंदर घुसने का वीडियो भी कैमरे में कैद किया है जिसमें देखा जा सकता है कि मंत्री जी बूथ के अंदर हैं, हंगामा होने पर बूथ के अंदर से बाहर आ रहे हैं ।और ग्रामीण जिस का जमकर विरोध कर रहे हैं। जिसकी सूचना हमने स्थानीय अधिकारियों को भी दी है। स्थानीय अधिकारियों द्वारा गांव का दौरा भी किया गया और प्रशासन का फर्जी मतदान को रुकवाने में पूरा सहयोग भी रहा है ग्रामीणों ने प्रशासन की सहयोग की प्रशंसा की है।




