रोज गार्डन स्कूल के पास अचेत अवस्था में मिली नाबालिक
रोज गार्डन स्कूल के पास अचेत अवस्था में मिली नाबालिक

शिवपुरी:रोज गार्डन स्कूल के पास अचेत अवस्था में मिली नाबालिक।भौती थाना अंतर्गत खोड चौकी चौकी क्षेत्र से मामला सामने आया है। जहां पर रोज गार्डन स्कूल के पास दोपहर ढाई बजे प्रांजली पुत्री देवेंद्र 15 वर्षीय बालिका अचेत अवस्था में मिली जैसे ही परिवार वालों को जानकारी प्राप्त हुई तो वह आनन-फानन में उसे खोड़ स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही परिवार वालों का कहना है कि प्रांजली घर पर थी तभी उसकी दोस्त ने फोन कर उसे बुलाया था।
और जब उन्हें बालिका की जानकारी मिली तो वह अचेत अवस्था में सुनसान जगह पर पडी हुई थी। जिसके मुंह से लगातार फसूकर आ रहे थे संभवतः उसे किसी ने जहर देकर मारा है। खोड पुलिस ने मामला दर्ज कर संज्ञान में ले लिया है। एवं सभी तथ्यों पर बारीकी से जांच कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।