Pratapgarh
प्रधानी चुनाव की रंजिश में मेधावी छात्र 28 वर्षीय अरविंद दुबे की हत्या
प्रधानी चुनाव की रंजिश में मेधावी छात्र 28 वर्षीय अरविंद दुबे की हत्या

प्रतापगढ़:प्रधानी चुनाव की रंजिश में मेधावी छात्र 28 वर्षीय अरविंद दुबे की हत्या। प्रधानी चुनाव की रंजिश में मेधावी छात्र 28 वर्षीय अरविंद दुबे की हत्या, भाई को स्टेशन छोड़कर लौट रहे छात्र की गोली मारकर। हत्यारे वारदात को अंजाम देकर हुए फरार, घर कुछ ही दूरी पर अयोधया प्रयागराज हाइवे पर हुई वारदात। मृतक प्रयागराज में सब इंस्पेक्टर की तैयार कर रहा था कोरोना के चलते आ गया था घर।
घटना के आननफानन में लाया गया जिला अस्पताल, जहा डॉक्टरों ने घोषित किया मृत तो शुरू हुआ हंगामा। डॉक्टर को पुलिस ने घेरे में लेकर भीतर पहुचाया तो पुलिस से भिड़े लोग, जमकर हंगामा शव को कब्जे में लेने को पुलिस को करनी पड़ी मसक्कत। कोहड़ौर थाने के मकूनपुर की घटना।




