kanpur

जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा जनपद की ऑक्सीजन एजेसियों का औचक निरीक्षण किया गया

जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा जनपद की ऑक्सीजन एजेसियों का औचक निरीक्षण किया गया

कानपुर:जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा जनपद की ऑक्सीजन एजेसियों का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले मुरारी गैस एजेंसी पहुचे । उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं के विषय मे जानकारी की तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आने वाले लोगो को ऑक्सीजन गैस आसानी से दी जाती रहे, किसी को कोई समस्या न हो इस बात का विशेष ध्यान रहे। कालाबाजारी रोकने के लिए तथा व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहें इसके लिए सभी ऑक्सीजन एजेंसियों में सेक्टर मजिस्ट्रेट की 24 घंटे ड्यूटी शिफ्ट बार लगाई गई है।

जिनके द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। तत्पश्चात जिलाधिकारी चमन ऑक्सीजन गैस एजेंसी व हरि ओम ऑक्सीजन गैस एजेंसी का भी निरीक्षण किया ।यहां पर भी व्यवस्थाओं में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट से जानकारी की कि किसी भी तरह की कोई समस्या तो नही इस पर उपस्थित मजिस्ट्रेट द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या न होने की बात कही।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले सभी लोगो को आसानी से ऑक्सीजन गैस मिलती रहे यह सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close