kanpur
चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी डंडे व फावड़ा
चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी डंडे व फावड़ा

कानपुर:चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी डंडे व फावड़ा।चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी डंडे व फावड़ा।एक पक्ष ने लाठी डंडों से लैस होकर दूसरे पक्ष के घरों पर की चढ़ाई।हमले में आधा दर्जन से ज्यादा घायल व 2 गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर। पीड़ित पक्ष ने दबंगों के सर पर सत्ता पक्ष का हाथ होने का लगाया आरोप।पीटते रहे दबंग कई बार बुलाने के बाद भी नही पहुंची पुलिस। पीड़ितों के अनुसार भाजपा समर्थक होने के चलते दबंग करते हैं मारपीट, नहीं होती कार्यवाही।लाठी डंडों व फावड़ों से हमले में तीन घरों के टूटे दरवाजे।दोनों पक्षों से प्रधान पद हेतु खड़े हुए थे दो प्रत्याशी, हार की आशंका पर किया हमला।