
श्रावस्ती:कोविड उपकरण के लिए विधायक ने दिए 50 लाख।श्रावस्ती जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए भाजपा विधायक रामफेरन पांडेय ने विधायक निधि से 50 लाख रुपए प्रशासन को दिए हैं। विधायक ने डीएम और सीडीओ को पत्र लिखकर पैसे को खर्च करने की इजाजत दी है। विधायक ने उक्त पैसे से लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना करने को कहा है।
जिससे 10 टन ऑक्सीजन का उत्सर्जन हो जिससे कम से कम 150 जरूरतमन्दों को एक साथ 5 दिन तक ऑक्सीजन मिलता रहे। विधायक ने मेडिकल पाइपलाइन और 70 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर भी खरीदने को कहा है। आपको बता दें कि बीते वर्ष जब कोरोना शुरू हुआ था उस दौरान भी भाजपा विधायक ने विधायक निधि से कोविड संक्रमितों की मदद के लिए उपकरण आदि की व्यवस्था कराई थी।




