जल्द शतक लगाने लगेंगे विराट बोले मोहम्मद यूसुफ
जल्द शतक लगाने लगेंगे विराट बोले मोहम्मद यूसुफ

जल्द शतक लगाने लगेंगे विराट बोले मोहम्मद यूसुफ। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने प्राइम पर हैं और वह जल्द ही सभी प्रारूपों में फिर से शतक बनाने लगेंगे।यूसुफ ने कहा कि कोहली केवल 32 वर्ष के हैं और यह वह उम्र है जिस दौरान शीर्ष बल्लेबाज अपने प्राइम पर होते हैं। यह केवल कुछ ही समय की बात है। वह फिर से शतक लगाने लगेंगे।यूसुफ ने आगे कहा कि कोहली अब तक 70 टेस्ट और वन-डे इंटरनेशनल शतक लगाना बहुत बड़ी बात है।
उन्होंने कहा कि कोहली ने जो कुछ हासिल किया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। लेकिन साथ ही मुझे नहीं लगता कि उनके और सचिन तेंदुलकर के बीच कोई तुलना हो सकती है।यूसुफ ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट के हितधारकों को भविष्य के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए, क्योंकि युवा खिलाड़ियों को टी 20 के अलावा अन्य प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करने की सख्त जरूरत है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम भविष्य में बल्लेबाजी में अधिक समस्याओं का सामना करेंगे।