kanpur

आक्रोशित कई संस्थाओ ने ऑक्सिसन सिलेंडर की कमी को ले कर कानपुर सीएमओ पर साधा निशाना

आक्रोशित कई संस्थाओ ने ऑक्सिसन सिलेंडर की कमी को ले कर कानपुर सीएमओ पर साधा निशाना

कानपुर:आक्रोशित कई संस्थाओ ने ऑक्सिसन सिलेंडर की कमी को ले कर कानपुर सीएमओ पर साधा निशाना।जिस तरह कोरोना संक्रमण की वजह से ऑक्सिसन की बहुत कमी हो रही है ओर आलाधिकारी इस बात को कहि न कहि नजर अंदाज कर रहे है ऐसा कहना है कुछ सामाजिक संस्थाओं का और तो और कानपुर सीएमओ का फ़ोन नही मिलता जिससे लोगो को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । कानपुर सीएमओ की बात करे तो इस समय चर्चाओ का विषय बने हुए है ।

आज अक्षर एनजीओ ने कानपुर में ऑक्सिसन सिलेंडर की कमी को देखते हुए उर्सला अस्पताल के बाहर मोर्चा खोल दिया जिसमे सौरभ तिवारी और सेख अंसारुल का कहना रहा कि कानपुर सीएमओ अपनी जिम्मेदारीयो से मुह चुरा रहे मरीजो से मिलने का समय नही और सामाजिक कार्यक्रमो में उपस्थित दर्ज करा रहे उनके लिए लोगो की जान से ज्यादा सामाजिक कार्यक्रम जरूरी है काफी आक्रोशित दिखे संस्था के सभी लोग ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close