
कानपुर:कानपुर पुलिस की मानवता आई सामने।धूप में ऑक्सीजन लेने की लाइन में खड़े लोगो को धूप से बचने के लिए छाव ,बिस्किट पानी का इंतजाम किया। कानपुर बब्बर ऑक्सीजन गैस एजेंसी के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर लेने वालों की लाइन में लगे लोगों को धूप से बचाने के जहाँ टेन्ट का इंतजाम किया है, तो वही बिस्कुट पानी का वितरण कराया जहां एक तरफ अपने मरीजों के लिए सिलेंडर में लगे लाइन में धूप से तिलमिला रहे थे वहीं पर फजलगंज इंस्पेक्टर ने लाइन में लगे लोगों की प्यास को देखते हुए नई पहल शुरू की ।




