जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज
जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज

महराजगंज:जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से भारी सुरक्षा के बीच शुरू हो गयी । मतगणना के दौरान कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। जनपद के 12 ब्लॉकों में जिला पंचायत सदस्य बीडीसी ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य 27524 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। जिले में दूसरे चरण में 19 अप्रैल को 3028 बूथों पर मतदान संपन्न हुए थे। मतगणना के लिए जनपद के 12 ब्लॉकों में 4048 कर्मियों को तैनात किया गया है। वही शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए सभी मतगणना केंद्रों के अंदर व बाहर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।
कोरोना महामारी के बीच संपन्न हो रहे मतगणना कार्यक्रम को देखते हुए कोविड गाइड लाइन का भी कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। प्रत्याशियों एवं एजेंटों को कोरोना जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोविड गाइडलाइन भी पालन कराया जा रहा है। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में जीतने वाले प्रत्याशियों के जुलूस निकालने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। जो लोग भी इसका उल्लंघन करते दिखाई देंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


