kanpur
समरसेबल की बोरिंग करवाने के दौरान c u g l गैस पाइपलाइन फटी,बड़ा हादसा होते-होते बचा
समरसेबल की बोरिंग करवाने के दौरान c u g l गैस पाइपलाइन फटी,बड़ा हादसा होते-होते बचा

कानपुर:समरसेबल की बोरिंग करवाने के दौरान c u g l गैस पाइपलाइन फटी,बड़ा हादसा होते-होते बचा।पनकी थाना क्षेत्र स्थित पनकी गंगागंज निकट रामलीला ग्राउंड के पास अभिनव द्विवेदी नामक एक व्यक्ति अपने घर के पास समर सेबिल की बोरिंग करवा रहे थे उसी बोरिंग के दौरान नासमझी से गलत जगह बोरिंग करने की वजह से अंडरग्राउंड पाइप लाइन में कट लग गया और पीएनजी गैस का रिसाव होने लगा जिसे देखकर क्षेत्र में मची अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्रीय लोगों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड एवं पनकी पुलिस को सूचना दी मौके पर पनकी पुलिस और दमकल की गाड़ी पहुंची।और गैस रिसाव पर काबू पाया जा सका तुरंत पनकी थाना अध्यक्ष ने बोरिंग में प्रयोग किए जाने वाले पाइप और सभी सामग्री को गाड़ी में भरवा कर थाने भिजवाया और कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया।