entertainment
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग आमिर खान लद्दाख में कर रहे हैं
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग आमिर खान लद्दाख में कर रहे हैं

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग आमिर खान लद्दाख में कर रहे हैं।आमिर खान कोरोना से रिकवर होने के बाद काम पर वापस लौट गए हैं. फिलहाल लद्दाख में आमिर ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग शुरू कर दी है।लाल सिंह चड्ढा फिल्म में वॉर सीन्स की शूटिंग लद्दाख में की जाएगी. यह 45 दिनों का शूट शेड्यूल है और इसके अधिक सीन्स करगिल क्षेत्र में शूट किए जाएंगे।
आमिर खान की फिल्म में कारगिल वॉर का सीन दिखाया जाना है जिसकी शूटिंग पहले विदेश में की जानी थी। आमिर खान लोकेशन देखने भी गए थे हालांकि लॉकडाउन और महामारी के चलते विदेश में शूटिंग किया जाना मुमकिन नहीं हो सका।फिलहाल मेकर्स इसे इस साल के आखिर तक रिलीज करने की तैयारी में है।इस फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखा गई है और अद्वैत चंदन इसका निर्देशन कर रहे हैं।